site logo

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply

Category: Default » by: Jaswant Jat » Update: 2024-08-06

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिसे 15 फ़रवरी 2024 को शुरू किया गया | Pm Surya Ghar Yojana में सॉलर पैनल पर सब्सिडी प्रदान की जाती है जो 1 KW के Solar Panel पर 30,000 रूपए सब्सिडी दी जाती है और 2 KW के सॉलर पैनल पर 60,000 रूपए सब्सिडी और 3 KW व इससे अधिक KW के सोलर पैनल पर 78,000 रूपए तक Subsidy दी जाती है 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा देश में गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को Free Bijli उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को शुरू किया है जिसमे हर परिवार को 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ मिलता है |

इस लेख में हमने बताया है की Pm Surya Ghar Yojana Online Apply कैसे करते है घर बैठे इसके बारे में हमें यहा Step by Step जानकारी प्रदान की है | अगर कोई भी उमीदवार जो भारत की नागरिकता रखता है और अपने घर की छत पर Solar Panel लगवाना चाहता है तो इसके लिए किस तरह से ऑनलाइन आवेदन करना है जिससे Solar Panel पर मिलने वाले सब्सिडी का लाभ मिल सके इसके लिए हमने यहा विस्तार से बताया है |

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply

पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली ऑनलाइन आवेदन 2024

PM Surya Ghar Yojana Apply Online: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश भर में घरों की छतों पर Rooftop Solar ऊर्जा सिस्टम स्थापित करने के लिए "पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली" शुरू की गई है। इस योजना में अपने घरों की छतों पर सोलर सिस्टम स्थापित करने वाले आवेदकों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 13 फरवरी 2024 को इस योजना को देश भर में लागू कर दिया गया है, जिसमें 3 किलोवाट तक के rooftop solar system के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों को सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी और 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इच्छुक आवेदक जो पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन पंजीयन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

PM Surya Ghar Yojana Apply Online Steps

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कई स्टेप को प्रोसेस करना होता है इसके लिए सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in. पोर्टल को रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद पोर्टल लॉग इन करके फॉर्म भरना है और Application Form Submit करने के बाद Bank Account ऐड करना होता है जिसमे सरकार द्वारा सब्सिडी भेजी जायगी | Pm Surya Ghar Yojana Online Apply करने के लिए निम्न प्रकार के स्टेप को प्रोसेस करना होता है |

  • Step 1: Register on the Surya Ghar Yojana Portal
  • Step 2: Login and Complete the Application Form
  • Step 3: Add Bank Details for Subsidy

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक सामग्री 

आवेदन करने के लिए सबसे पहली आवेदक की पास आधार कार्ड होना चाहिए , दूसरा आवेदक के पास आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट होना चाहिए | इसके बाद pmsuryaghar.gov.in पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए Mobile Number और Email ID की आवश्यकता होगी or बिजली का बिल यह दस्तावेज तैयार करके निचे बताए गए प्रोसेस के माध्यम से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का रजिस्ट्रेशन , एप्लीकेशन फॉर्म Fill और बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए सभी प्रोसेस यहा से शुरू करे जो यहा बताई गई है इस तरह से आप Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए अप्लाई कर स केंगे जिसके लिए हम सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in पोर्टल को Register करेंगे |

Step 1: Register on the Surya Ghar Yojana Portal

  • सबसे पहले आपको https://pmsuryaghar.gov.in website पर जाना है |
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमे आपको "Apply For Rooftop Solar" पर क्लिक करना है |
Pm Surya Ghar Yojana Online Apply
  • यहा इस पेज में "Apply For Rooftop Solar" बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायगा |
  • नया पेज Login to Apply for Rooftop Solar के लिए होगा जिसमे आपको "Ragistration" पर क्लिक करना होगा |
Pm Surya Ghar Yojana Online Apply
  • अब आपके सामने "Consumer Account Details" फॉर्म ओपन हो जायगा जो आप ऊपर इंगे में देख सकते है |
  • इसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य जो भी है सेलेक्ट करना होगा |
  • फिर आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है |
  • अब विधुत विभाग का नाम सेलेक्ट करे (विधुत विभाग का नाम आपके बिजली बिल पर लिखा होता है वही सेलेक्ट करे |)
  • इसके बाद अपने बिजली बिल पर लिखे Consumer Account Number लिखे और Next पर क्लिक कर दे 
  • जिसके बाद प्रोसेस होकर नया पेज खुल जायगा जो इस तरह का होगा |
Pm Surya Ghar Yojana Online Apply
  • अब नए पेज में अपने मोबाइल नंबर टाइप करे जो आपके पास में होने चाहिए |
  • मोबाइल नंबर टाइप करके वेरीफाई पर क्लिक करे और Mobile पर प्राप्त OTP टाइप करे और कैप्चा कोड भरे |
  • इसके बाद सबसे लास्ट में सबमिट पर क्लिक कर दे जिसके बाद आपक रजिस्ट्रेशन फसलता पूर्वक हो जायगा जो आप ऊपर इमेज में देख सकते है |

यह यहा तक हमारी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जायगी इसके बाद हमें पोर्टल को लॉग इन करना है जिसके लिए आप आगे वाला स्टेप फॉलो करे और पोर्टल को लॉग इन करके Application form भरे |

Step 2: Login and Complete the Application Form

  • लॉग इन करने के लिए आप सबसे पहले https://www.pmsuryaghar.gov.in/consumerLogin लिंक पर जाए |
  • अब आपके सामने डायरेक्ट लॉग इन पेज ओपन होगा जिसमे आपको Customer की लॉग इन डिटेल भरे |
Login and Complete the Application Form
  • login Form में सबसे पहले रजिस्टर मोबाइल नंबर टाइप करे |
  • इसके बाद मोबाइल पर एक OTP जायगा वह OTP फिल्ड में टाइप करे और कैप्चा कोड भरे कैप्चा भरने के बाद Next पर क्लिक कर दे अब आपके सामने Pm Surya Ghar Yojana Portel Login हो जायगा |
  • लॉग इन होने के बाद आपके सामने Proceed Button दिखाई देगा जो Application Form भरने के लिए होगा |
  • फॉर्म भरने के लिए Proceed बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने Pm Surya Ghar Yojana Online Application Form ओपन हो जायगा |
Pm Surya Ghar Yojana Online Apply प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक सामग्री
  • proceed पर क्लिक होने के बाद जो आपके समाने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसे तिन स्टेप में पूरा भरना है |
  • सबसे पहले आवेदक की जानकारी भरे और Next करे , इसके बाद सॉलर पैनल सम्बन्धित जानकारी जैसे कितने KW का Solar Panel लगवाना छत का एरिया क्या आदि डिटेल भरे |
  • और लास्ट में फॉर्म में बिजली का बिल , बैंक अकाउंट पासबुक / केंसल चेक कोई एक अपलोड करे |
  • इसके बाद Next पर क्लिक कर दे | अब आपके सामने बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए ऑप्शन होगा |
  • इसके लिए Go to Bank Detail पर क्लिक करके बैंक डिटेल भरे और सबमिट करे |

लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म सुब्मित्त करने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन के साथ बैंक अकाउंट ऐड करना होगा ताकि आपको जो सब्सिडी मिले वह उस बैंक खाते में आ सके इसके लिए आप निम्न प्रकार से अपने एप्लीकेशन के साथ अपना बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है |

Step 3: Add Bank Details for Subsidy

  • बैंक अकाउंट ऐड करनी के लिए जब फॉर्म फिल करेंगे तो उसके बाद लास्ट में आपके सामने Go to bank Detail ऑप्शन आयगा |
  • आपको "Go to bank Detail" बटन पर क्लिक करना है | जो इस तरह का होगा 
Pm Surya Ghar Yojana Online Apply Add Bank Details for Subsidy
  • इस पेज में जब आप Go to Bank Detail पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे बक की डिटेल के लिए फॉर्म होगा |
  • इस बैंक डिटेल फॉर्म में आपको सबसे पहले अकाउंट होल्डर का नाम, IFSC Code, Account Number, Bank का नाम टाइप करना है |
  • इसके बाद एक बैंक पास बुक व केंसल चेक अपलोड करना होगा दोनों में से एक
  • फिर Remark में आप कुछ जानकारी एड्रेस आदि लिखना चाहते बैंक का तो वह लिख सकते है इस तरह से |
Pm Surya Ghar Yojana Online Apply
  • इस बैंक डिटेल फॉर्म में जानकारी भरने के बाद Sbumit to MNRE बटन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन नंबर आ जायगा जिसे लिख कर रखे जो स्टेटस , लिस्ट आदि चेक करने लिए काम आयंगे |

इस तरह से आप Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana Online Apply कर सकते है | यह जो हमने आपको एप्लीकेशन प्रोसेस प्रदान की है इसके माध्यम से आप योजना के लिए आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते है |जिसके बाद आपको प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लूइए सब्सिडी जारी की जायगी तब आपोक बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायगी |

Pm Surya Ghar Yojana important Links

Official Websitewww.pmsuryaghar.gov.in
Official NotificatinNotification
VideoApply Video
State WisePm Surya Ghar Yojana State Wise
Guideline Guideline PDF

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply Video

आप इस विडियो के को देखकर प्रधानमंत्री फ्री बिजली योजना (पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना) के लिए रजिस्ट्रेशन व एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते है हमने इस विडियो में pradhamantri Surya ghar Muft Bijli Yojana Form Online किस तरह से भरा जाता है व सबमिट किया जाता है जिससे बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाए इसके लिए आप इस विडियो को पूरा देखे 

FAQ

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?

Default

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना और हर परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है।

इस योजना के तहत किस प्रकार की सब्सिडी मिलती है?

Default

योजना के तहत सब्सिडी निम्नानुसार प्रदान की जाती है: 1 KW सोलर पैनल पर ₹30,000 2 KW सोलर पैनल पर ₹60,000 3 KW या उससे अधिक सोलर पैनल पर ₹78,000 तक

कौन इस योजना के लिए पात्र है?

Default

इस योजना के लिए भारत का कोई भी नागरिक पात्र है जो अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहता है।

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Default

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें: pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें। लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें। बैंक विवरण जोड़ें ताकि सब्सिडी सीधे आपके खाते में भेजी जा सके।

आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

Default

आधार कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बिजली का बिल

pm surya ghar yojana रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Default

pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाएं। "Apply For Rooftop Solar" पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और सबमिट करें।

pm surya ghar yojana एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?

Default

रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें जिसमें आवेदक की जानकारी, सोलर पैनल की जानकारी और बिजली का बिल आदि अपलोड करें। बैंक डिटेल भरें और सबमिट करें।

pm surya ghar yojana बैंक विवरण कैसे जोड़ें?

Default

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद "Go to Bank Detail" पर क्लिक करें। बैंक डिटेल फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें।

pm surya ghar yojana आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

Default

आप अपने एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर लॉग इन करके आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

pm surya ghar yojana से संबंधित अधिक जानकारी कहां से प्राप्त करें?

Default

अधिक जानकारी के लिए pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाएं या योजना के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें।

Comments Shared by People